Download Super 30 Full Hindi Movie – tamilrockers

- Advertisement -

Download Super 30 full hindi movie by tamilrockers: – कंगना रनौत की फिल्म क्वीन जबरदस्त सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही। देश के पुरुष-प्रधान समाज के वर्चस्व के बीच एक प्रगतिशील, नारीवादी और मनोरंजन फिल्म विकसित करते हुए, विकास ने लोगों को मुख्यधारा की फिल्म दी। इस फिल्म ने न केवल उन्हें इंडस्ट्री में नाम दिया बल्कि कंगना को स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभाई।

download-super-30-full-hindi-movie
download-super-30-full-hindi-movie

मीटू केस में नाम सामने आने के बाद और इसके चलते फैंटम कंपनी के बंद होने के साथ ही विकास पर काफी दबाव भी जाहिर तौर पर होगा. हालांकि विकास इस फिल्म के साथ क्वीन का जादू दोहराने में नाकाम रहते हैं.

सुपर 30 की शुरुआत फ्लैशबैक से होती है। एक महान छात्र आनंद का एडमिशन Cribbiz University में किया जाता है लेकिन खराब वित्तीय स्थिति के कारण प्रवेश नहीं होता है। आनंद के पिता की मृत्यु हो जाती है और उसे अपनी माँ के हाथों से बने पापड़ बेचकर घर चलाना पड़ता है।

download-super-30-hritik-roshan
download-super-30-hritik-roshan

हालांकि आनंद की किस्मत बदलती है जब उन्हें लल्लन सिंह का साथ मिलता है. लल्लन सिंह का किरदार आदित्य श्रीवास्तव ने निभाया है. लल्लन आईआईटी की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए एक कोचिंग सेंटर चलाता है और आनंद को बतौर टीचर शामिल कर लेता है.  हालांकि जब आनंद को एहसास होता है कि उसके जैसे कई बच्चे अपने सपनों का आर्थिक तंगी के चलते बलिदान कर रहे हैं तो वो अपनी कंफर्टेबल जिंदगी को छोड़कर फ्री कोचिंग सेंटर खोलता है.

tamilrockers movie download
tamilrockers movie download

ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार लगने की कोशिश की है लेकिन अपने ब्राउन मेकअप शेड्स में वे कई सीन्स में प्रभावी नहीं लगते हैं. जहां उनकी स्किन का काफी ध्यान रखा गया वही एक्टर की आंखों की ओर ध्यान नहीं दिया गया. फिल्म में ऋतिक की नैचुरल हरी आंखें एहसास नहीं होने देती कि वे ऋतिक नहीं बल्कि आनंद कुमार हैं

ऋतिक का बिहारी एक्सेंट हालांकि सुनने में दिलचस्प है और वे इस रोल को निभा पाने में सफल रहते हैं. पंकज त्रिपाठी फिल्म में एजुकेशन मिनिस्टर के तौर पर दिखते हैं जिनका कोचिंग बिजनेस शानदार चल रहा है वहीं मृणाल के पास थोड़े से स्क्रीन स्पेस में खास कुछ करने को नहीं था लेकिन ऋतिक के साथ सीन्स में वे प्रभावी लगती हैं. अनुराग कश्यप की कई फिल्मों में नजर आ चुके आदित्य श्रीवास्तव अपनी अदाकारी से एक बार फिर चौंकाते हैं.

super-30-movie
super-30-movie

हालांकि 2 घंटे 42 मिनट की ये फिल्म थोड़ी लंबी लगती है. फिल्म में ऋतिक की मृणाल के साथ लव स्टोरी वाला हिस्सा इस कहानी में कोई प्रासंगिकता नहीं रखता है. सुपर 30 के कुछ हिस्से ज्यादा ही नाटकीय लगते हैं. मसलन एक बच्चा जो आनंद के सुपर 30 का हिस्सा होने से एक नंबर से रह जाता है, वो ना केवल कुछ घंटों की मेहनत के बाद शानदार म्यूजिकल परफॉर्मेंस देता है बल्कि कई महीनों की ट्रेनिंग का हिस्सा ना बनने के बाद भी आईआईटी का एग्जाम निकाल देता है.

आनंद कुमार के नेतृत्व में सुपर 30 ने देश भर में कमाल किया है. हालांकि विकास बहल के नेतृत्व में ये फिल्म अपना कमाल दिखा पाने में कहीं ना कहीं चूक जाती है.

 

- Advertisement -
Mr Nawaz
Helpless Minority Nonprofit News is only possible with consistent support from the community we proudly serve. Your sustaining contribution of $10 per month (or more) makes you a member, and gets you our print edition.

Latest news

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here