अगर घर में मच्छरों ने मचा रखा हैं तांडव तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, चुटकियों में मच्छर हो जायेंगे छूमंतर

- Advertisement -

How to get rid of mosquito bites

मच्छर यानि आपके सिर पर मंडराता बीमारियों का खतरा… बीमारियों से बचना है तो मच्छरों से बचना जरूरी है। और गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दी है इस मौसम में एक समस्या मच्छरों की आगमन की है। जिस वजह से इनके आतंक का खतरा बढ़ने का भी डर बन गया है।

डेस्क। मच्छर यानि आपके सिर पर मंडराता बीमारियों का खतरा… बीमारियों से बचना है तो मच्छरों से बचना जरूरी है। और गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दी है, इस मौसम में एक समस्या मच्छरों की आगमन की है। जिस वजह से इनके आतंक का खतरा बढ़ने का भी डर बन गया है। अगर आपके साथ भी इस तरह की समस्या है तो ऐसी स्थिति में आप परेशान ना हो, यदि समस्या है तो उसका इलाज भी जरूर होगा। तो आइए आज हम आपने इस लेख में आपको इन मच्छरों के आतंक से कैसे बचा जाए उसके लिए आसान से कुछ घरेलू उपाय बताते हैं। आइये जानते हैं

how to get rid of mosquito bites overnight
how to get rid of mosquito bites overnight

नीम और कपूर: सिर्फ दो मिनट में मच्छरों को छूमंतर कर देगा ये उपाय। इसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी नीम के तेल, कपूर और तेजपत्ते की। सबसे पहले नीम के तेल में कपूर को मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें। अब इस मिश्रण को तेजपत्तों पर स्प्रे करें और तेजपत्ते को जला लें। इस धुंए से आपके घर से सभी मच्छर तुरंत भाग जाएंगे। आपको बता दें कि तेजपत्ते का धुंआ सेहत के लिए बिल्कुल हानिकारक नहीं होता है।

नींबू और लौंग: मच्छरों को भगाने के उपाय नींबू को काटकर उसके आधे हिस्से में एक दर्जन लौंग लगाने के बाद अपने बिस्तर के पास रखिए। इससे मच्छर आपको काटेंगे नहीं और नींद भी अच्छी आएगी और मच्छरों का कभी खात्मा हो जाएगा।

सरसों का तेल और अजवाइन: इसके लिए आप सरसों के तेल में अजवाइन पाउडर को मिलाकर इसे गत्ते के टुकड़ों पर लगाकर उसे कमरे में किसी ऊंची जगह पर रख दें। इसकी गंध से मच्छर पास भी नहीं फटकेंगे।

लहसुन, कपूर और घी का मिश्रण: सबसे पहले साफ मिटटी का बर्तन लें उसमें 4-5 लहसुन की कलियों को छीलकर और उनके छोटे टुकड़े कर दे। फिर कपूर लें और उसके भी टुकड़े कर लहसुन के साथ मिला दें अब उस पर 1 चम्मच देसी घी डाल दे और फिर इस पूरे मिश्रण को जलाकर इसके धुंए को घर के चारो तरफ फैला दें।

For More Interesting News

Error: View cf868acl2n may not exist
- Advertisement -
Mr Nawaz
Helpless Minority Nonprofit News is only possible with consistent support from the community we proudly serve. Your sustaining contribution of $10 per month (or more) makes you a member, and gets you our print edition.

Latest news

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here